Message to Life

Showing posts with label 9बजे9मिनट. Show all posts

हो रही है युग यज्ञ की तैयारी

*BREAKING NEWS*

 समय अवश्य लगेगा लेकिन पढ़िए जरूर
 *अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि,युगव्यास, वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने दीप यज्ञ की विधा को युग यज्ञ कहा है जिसमें सभी वर्ग, धर्म, जाति,संप्रदाय व देश विदेश के सभी लोग  भागीदार बन सकते हैं अतः आज 9 तारीख को 9 बजे 9 मिनट तक विश्व के अनेक स्थानों पर दीप जलाए जाएंगे जिसमें सभी परिजन इस विश्व वसुधा से कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी शीघ्र दूर हो ऐसी श्रेष्ठ भावनाएं अपने इष्ट आराध्य के सम्मुख व्यक्त करेंगे l*

 *परम पूज्य गुरुदेव ने घोषणा की है 21वी सदी उज्जवल भविष्य l इस दीप महायज्ञ अर्थात युग यज्ञ के साथ 21वी सदी उज्जवल भविष्य का शुभारंभ हो रहा है जहां विश्व के प्रत्येक व्यक्ति देवसंस्कृति, ऋषि संस्कृति, भारतीय संस्कृति की जीवनविद्या से अनुप्राणित होंगे और अपने जीवन को श्रेष्ठता की दिशा में आगे बढ़ाएंगे , प्रत्येक मनुष्य अपने अंदर के देवत्व  ( सद्गुणों ) को जगाएगा और यह धरती स्वर्ग बनते चली जाएगी इस युग यज्ञ में सभी परिजन आज रात्रि 9 बजे, 9 दीपक जलाकर 9 मिनट में 9 बार गायत्री मंत्र और 9 बार महामृत्युंजय मंत्र का गायन करके सर्वे भवंतु सुखिनः ..........की प्रार्थना भी जरूर करें तत्पश्चात कोरोनावायरस से उत्पन्न महामारी की संपूर्ण समाप्ति के लिए शांति पाठ भी अवश्य करें*

 *इस युग यज्ञ में अपनी भागीदारी अवश्य करें जो भी व्यक्ति इस युग यज्ञ में अपनी भागीदारी करेंगे उन्हें परमात्मा भगवान का संरक्षण-सानिध्य प्राप्त होगा और वे सभी श्रेय, यश, पुण्य के भागीदार बनकर परिवर्तनकारी युगाधिपति महाकाल के संगी साथी कहलाएंगे तथा आत्मसंतोष, लोकसम्मान एवं दैवी अनुग्रह के अधिकारी बनेंगे*