Message to Life

Showing posts with label Modi Thought. Show all posts

Support Real Leader

कांग्रेस को गंगा तट तक लाने वाले मोदी हैं ।।

जीजा जी को सबक सिखाने वाले भी तो मोदी हैं ।।

राहुल जी को मंदिर मंदिर भटकाने वाले मोदी हैं ।।

राजनीति मे भ्रष्टाचार मिटाने वाले मोदी हैं ।।

ममता से नवरात्रि मे, प्रसाद बटवाने वाले मोदी हैं ।।

पाकिस्तान को खुद कि, औकात में लाने वाले मोदी हैं।।

लालचौक पर तिरंगा लहराने वाले मोदी हैं ।।

माया को अखिलेश कोे, दिलाने वाले मोदी हैं ।।

दुनियां मे भारत का, परचम लहराने वाले मोदी हैं ।।

पाक से भी अभिनंदन को, भी लाने वाले मोदी हैं, ।।

गठबंधन की गांठ में भइया, आग लगाने वाले मोदी हैं ।।

हर गरीब जनता के, सम्मान दिलाने वाले मोदी हैं ।।

तीनतलाक की बुराई की, अलख जगाने वाले मोदी हैं ।।

भारत मां का हर एक कर्ज,
 चुकाने वाले मोदी हैं ।।

कितना कोई जोर लगाले, 
आने वाले मोदी हैं ।।

प्लीज मोदी समर्थक ही शेयर करें।