Message to Life

Difference between Yogi and Akhilesh

#योगी_और_अखिलेश_में_अंतर_देखीए :

उप्र के वर्तमान मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी और अखिलेश यादव के कार्यशैली में कितना अंतर है आप दो रिपोर्ट से समझ लिजीए।

॰.. अखिलेश यादव ने पुरे पांच साल के अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केवल 63 हजार आवास बना पाई थी। वहीं योगी सरकार ने पौने दो साल में ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 लाख से ज्यादा आवास बनाकर गरीबों को सौंप दिए।

॰ ..यही हाल अन्य योजनाओं का भी है। योगी सरकार ने पौने दो साल में 2.60 करोड़ शौचालय बनाए, 94 लाख बिजली के कनेक्शन दिए, 86 लाख किसानों का एक लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया।.... विपक्ष कहता हैं योगी धर्म की राजनीति करते हैं लेकिन यह रिपोर्ट बता रही है योगी राम (धर्म) और रोटी दोनों एक साथ लेकर चल रहे हैं। शाबाश  योगी जी

0 comments: